शरीर को मोटा तगड़ा बनाने के आसान उपाय- how to gain weight fast (2024)

How to Gain weight fast in hindi

हेलो दोस्तों आज हम शरीर बनाने का तरीका बताने वाले है कि दुबले पतले शरीर को मोटा व हष्ट पुष्ट कैसे बनाएं। एक दुबले पतले शरीर को ideal healthy body में कैसे बदलें। कुछ लोग अपने मोटापे से परेशान होते हैं तो कुछ लोग अपने दुबले पतले शरीर के कारण परेशान रहते हैं। क्योंकि अगर आपका शरीर दुबला पतला है तो वह

शरीर को मोटा तगड़ा बनाने के आसान उपाय- how to gain weight fast (1)

आपकी personality पर तो प्रभाव डालता ही है साथ ही साथ कई प्रकार की बीमारियो से भी घेर लेता है। अगर आपका शरीर दुबला पतला है तो डेफिनेटली आपके digestive system में गड़बड़ है। आपका डाइजेस्टिव सिस्टम week है जो भोजन को अच्छी तरह से नहीं पचाता है। साथ ही वह भोजन मैं उपस्थित आवश्यक तत्व को ग्रहण नहीं कर पाता है जिससे आपका weight gain नहीं हो पाता है। साथ ही आपका immune system भी ठीक से work नहीं करता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। और आप अनेक रोगों के शिकार हो जाते हैं जिससे आपका weight gain नहीं हो पाता है और आप fit भी नहीं रहते हैं। how to gain weight fast

आज हम बात करेंगे simple weight gain diet के बारे में जिससे आपका weight gain होगा ओर body healthy व fit रहेगी।
अक्सर लोग अपना weight gain करने के लिए junk food, chicken, mutton खाना शुरु कर देते हैं। उन्हें एक अच्छे weight gain diet के बारे में पता नहीं होता है।
जंक फूड का ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे शरीर के अंदर fat जमा हो जाता है जिससे हमारा मोटापा बढ़ जाता है। जो आगे चलकर बहुत नुकसानदायक होता है आज हम एक proper weight gain diet के बारे में बात करेंगे तो आइए जानते हैं कि आप कैसे weight gain dietले सकते हैं। how to gain weight fast

➤ how to gain weight fast-Weight gain tips 2024 –

1. Weight gain करने के लिए सुबह आपको दूध और केले लेने चाहिए दूध और केले के सेवन से वजन बढ़ता है लेकिन कई लोगों के द्वारा इसका रोजाना सेवन करने से भी उनको कोई फायदा नजर नहीं आता है। इस नुस्खे से weight gain नहीं होने का एक ही प्रमुख कारण है कि उनके शरीर में केले का पाचन ठीक से नहीं होता है। how to gain weight fast
केले के पाचन के लिए आज हम यहां इलायची का प्रयोग करेंगे कैसे जानते है- how to gain weight fast


सुबह आप दो पके हुए केले ले और उनको मिक्सर में एक गिलास दूध के साथ अच्छी से मिक्स कर ले, साथ ही इसमें 10 ग्राम यानी कि एक चम्मच किशमिश भी डालें अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इस बनाना शेक को पी लें।
बनाना शेक पीने के 10-15 मिनट बाद दो इलायची का सेवन करें इन्हें चबा – चबा कर खाएं। इस प्रकार इलायची का सेवन केले को पचाने मैं मदद करेगा और इस weight gain diet का असर आपको 7 दिन में नजर आने लगेगा।
अगर आपके पास मिक्सर ग्राइंडर नहीं है तो आप दो केले खाकर ऊपर से दूध पी ले तो भी आप को बराबर फायदा नजर आएगा। इसके बाद इलायची खाना ना भूले। how to gain weight fast

Fast weight gain diet plan-


2.ब्रेकफास्ट के बाद आपको अंकुरित मूंग दाल का प्रयोग करना है मूंग दाल को अंकुरित करने का तरीका हम यहां बता रहे हैं कि आप लगभग आधी छोटी कटोरी दाल को भिगोकर रख दें पूरी तरह से फूलने के बाद इसका पानी निकालकर इसे एक कपड़े में दो-तीन घंटे बांध कर रख दे इससे मूंग दाल अंकुरित हो जाएगी। बाद में इस दाल का सेवन करें।
अंकुरित दाल का सेवन करने से आपकी पाचन क्रिया सुचारू रूप से कार्य करती है साथ ही आपकी भूख भी बढ़ती है। और वजन बढ़ाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है।

3.रात का खाना खाने के 1 घंटे पहले आप दो उबले हुए अंडे खाए।

4. तथा रात का खाना खाकर उसके बाद आप चाहे तो एक गिलास दूध पी सकते हैं।
तो दोस्तों ये हमारे लिए best weight gainer foods है। दिन में आप तीन से चार बार खाना खाए, एक साथ ज्यादा खाने से बचें, हर 1-2 घंटे में कुछ ना कुछ जरूर खाते रहे।हमारे पूरे दिन का खाने का शेड्यूल उपयुक्त प्रकार का रहेगा तो अवश्य ही आपका weight gain होगा। जो आपको 7 से 8 दिन में नजर आने लगेगा और आप महसूस कर सकें।
दोस्तों वजन बढ़ने के साथ साथ ही आप छोटी-मोटी exercise भी जरूर करें। how to gain weight fast

दुबले पतले शरीर को मोटा तगड़ा बनाने के आसान उपाय-

how to gain weight fast

हम यहां पर आपके शरीर को मोटा और मजबूत बनाने के कुछ तरीकेबता रहे हैं:

1. Improve your diet:

आपका आहार विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए जो आपके शरीर को पतला और मजबूत बनाने में मदद कर सके। अपने आहार में ऊंट के दाने, दूध और डेयरी उत्पाद, अंडे, मांस और मछली, सूखे मेवे, खजूर और किशमिश जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

2. Control your weight:

शरीर में वसा बढ़ाने के लिए अपने वजन को नियंत्रित करना आवश्यक है। आपको अपने शरीर के लिए सही वजन पाने के लिए कुछ स्वस्थ व्यायामों को शामिल करना चाहिए, जो आपके शरीर को टोन करेंगे और आपके शरीर को फिट रखेंगे।

3. Keep your body hydrated:

अपने शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। आपको दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए।

4. खाने के बाद नियमित रूप से आराम करें:

खाने के बाद आराम करने से हमारे शरीर की पाचन प्रक्रिया में सुधार होता है। जिससे भोजन आसानी से पच जाता है और वजन बढने के चांस रहते है

how to gain weight fast

✓ कुछ महत्वपूर्ण बातें-

खाना खाने के बाद पानी नहीं पीये।
कुछ लोग खाना खाने के बाद चाय और कॉफी पीने के शौकीन होते हैं तो अगर आपको वजन बढ़ाना है तो आप इनका सेवन ना ही करें।
किसी भी प्रकार का स्मोकिंग ना करें। स्मोकिंग करने से भूख नहीं लगती है जो हमारे दुबले-पतले शरीर का एक मुख्य कारण होता है।

इस weight gain diet के साथ आपको 6 से 7 घंटे रेस्ट करना है।
Weight gain diet के साथ साथ कोई भी physical exercise जरूर करनी है चाहे yoga, jogging, gym,running etc.
Physical exercise करने से शरीर में फैट की मात्रा नहीं पड़ेगी जिससे मोटापा भी नहीं बढ़ेगा। how to gain weight fast
इस weight fastको फॉलो करने पर आपको जल्द ही असर दिखाई देगा और आप एक healthy body बना लेंगे।

यह भी पढ़ें –

  • वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट
  • बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स एंड पॉलिसी
  • अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य चालीसा
  • ज्यादा कंप्यूटर पर बैठना कितना ख़तरनाक

Related posts:

  1. वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट – Weight Gain Diet Chart in Hindi
  2. एक महीने में वजन कैसे बढ़ाएं? | वजन बढ़ाने के लिए पाउडर | Best protein powder for weight gain without side effects
  3. तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय | shatavari and Ashwagandha churna for weight gain
  4. बिना दवाई या कैप्सूल के अपना वजन तेजी से कैसे बढ़ाए How to increase your weight fast
  5. हेल्थ इन्सुरेंस करवाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें | Best health insurance advice
  6. तेजी से वजन बढ़ाने है तो खाएं प्रोटीन से भरपूर यह खाना | Best weight gainer protein foods
  7. मच्छरों से बचने के उपाय Measures to stop mosquitoes
  8. जीवन में शांति प्राप्त करने के तरीके -Way to get peace in life
  9. एक अच्छी पाठ्य पुस्तक की विशेषता एवं महत्व | features of a good book,Text book specialties
  10. सोडा पीने के नुकसान | Soda Drinking Losses | soda pine ke nuksan
शरीर को मोटा तगड़ा बनाने के आसान उपाय- how to gain weight fast (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Mr. See Jast

Last Updated:

Views: 5869

Rating: 4.4 / 5 (75 voted)

Reviews: 90% of readers found this page helpful

Author information

Name: Mr. See Jast

Birthday: 1999-07-30

Address: 8409 Megan Mountain, New Mathew, MT 44997-8193

Phone: +5023589614038

Job: Chief Executive

Hobby: Leather crafting, Flag Football, Candle making, Flying, Poi, Gunsmithing, Swimming

Introduction: My name is Mr. See Jast, I am a open, jolly, gorgeous, courageous, inexpensive, friendly, homely person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.