Milk for Gaining Weight: वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए? (2024)

Milk for gaining Weight in Hindi: अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में दूध शामिल कर सकते हैं। जानें,वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पिएं?

Milk for Gaining Weight: वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए? (1)
  • Written by: Anju Rawat
  • Updated at: Sep 14, 2022 14:53 IST

When to Drink Milk for Weight Gain: दूध एक सुपरड्रिंक होता है। दूध को संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी फिट और हेल्दी रहने के लिए रोजाना दूध पीने की सलाह देते हैं। दरअसल, दूध में प्रोटीन, हेल्दी फैट, कार्ब्स, विटामिन डी, विटामिन बी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा दूध में कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल्स भी होते हैं। दूध हड्डियों, मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। साथ ही दूध पीने से शारीरिक विकास भी तेज होता है। जो लोग दुबले-पतले और कमजोर होते हैं, उन्हें अकसर दूध पीने (Vajan Badhane ke liye Doodh) को कहा जाता है। क्योंकि दूध में मौजूद प्रोटीन और फैट वजन बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। लेकिन जो लोग वजन बढ़ाने के लिए दूध पीते हैं, अकसर उनके मन में सवाल आता है कि आखिर वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए (Vajan Badhane ke Liye Doodh Kab Pina Chahiye)? या फिर वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पिएं (When to Drink Milk for Weight Gain in Hindi)?

वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए?- When to Drink Milk for Weight Gain in Hindi

वैसे तो दूध का सेवन दिन या रात किसी भी समय किया जा सकता है। लेकिन अगर आप दुबले-पतले हैं और अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो दूध सुबह के समय पी सकते हैं। वजन बढ़ाने वाले लोगों को सुबह के समय दूध पीना चाहिए। आपको बता दें कि जो लोग मसल्स मास औस स्टैमिना बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए सुबह नाश्ते में दूध पीना फायदेमंद हो सकता है। वजन बढ़ाने वाले लोग चाहें, तो सुबह और रात दोनों समय दूध पी सकते हैं। इसके अलावा जो लोग वजन घटाना या हेल्दी रहना चाहते हैं, वे रात को दूध पी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दूध में उबालकर खाएं ड्राई फ्रूट्स, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Milk for Gaining Weight: वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए? (3)

वजन बढ़ाने के लिए दूध कैसे पिएं?- How to Drink Milk for Weight Gain in Hindi

  • वजन बढ़ाने के लिए आप कई तरीकों से दूध पी सकते हैं।
  • वजन बढ़ाने के लिए आप दूध में केला मिलाकर पी सकते हैं।
  • वजन बढ़ाने के लिए दूध में बादाम, किशमिश और काजू आदि डालकर भी पिया जा सकता है।
  • वजन बढ़ाने के लिए दूध में खजूर या अंजीर मिलाकर पीना भी फायदेमंद हो सकता है।

When to Drink Milk for Weight Gain in Hindi: अगर आप भी दूध पीकर वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो सुबह दूध पीना अधिक लाभकारी हो सकता है। आप दूध को हेल्दी बनाने के लिए इसमें कई चीजों को मिक्स करके पी सकते हैं। दूध आपको मांसपेशियों के निर्माण में मदद करके वजन बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।

Milk for Gaining Weight: वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए? (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Frankie Dare

Last Updated:

Views: 5556

Rating: 4.2 / 5 (53 voted)

Reviews: 84% of readers found this page helpful

Author information

Name: Frankie Dare

Birthday: 2000-01-27

Address: Suite 313 45115 Caridad Freeway, Port Barabaraville, MS 66713

Phone: +3769542039359

Job: Sales Manager

Hobby: Baton twirling, Stand-up comedy, Leather crafting, Rugby, tabletop games, Jigsaw puzzles, Air sports

Introduction: My name is Frankie Dare, I am a funny, beautiful, proud, fair, pleasant, cheerful, enthusiastic person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.